गोंडा, अगस्त 5 -- यूपी के गोंडा से एक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक एक युवक ने बीवी को पढ़ा-लिखाकर उसे एएनम बनाया। लेकिन नौकरी मिलने बाद से वह ठेंगा दिखा रही है। बीवी पति से अलग रहने की जिद कर रही है। वहीं, पीड़ित युवक थाने पहुंचकर प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। ये मामला धानेपुर इलाके का है। ग्राम पंचायत रानीजोत का रहने वाले एक युवक के मुताबिक उसकी शादी साल 2009 में बलरामपुर जिले के एक गांव की रहने वाली युवती के संग हुआ था। युवक के मुताबिक शादी के बाद उसने पत्नी की पढ़ाई जारी रखी और तीन साल पहले उसे एएनएम बनवाया। फिलहाल पत्नी की सिद्धार्थनगर जिले में पोस्टिंग है। युवक का कहना है उसने पत्नी के नाम से खेत और गोंडा में प्लाट भी खरीदा था। आरोप है कि सरकारी नौकरी मिलने के बाद पत्नी की मिजजा बदलने लगा और वह ...