निज प्रतिनिधि, फरवरी 15 -- बिहार के भागलपुर जिले में वैलेंटाइंस डे पर पति और पत्नी के बीच सड़क लड़ाई हो गई। गुस्से में आकर पति ने अपनी बीवी के चेहरे पर चाकू मारकर उसे जख्मी कर दिया। फिर खुद के पेट में भी चाकू घोंप दिया, जिससे उसकी आंत बाहर आ गई। यह मामला शुक्रवार दोपहर को कहलगांव के अंतिचक थाना क्षेत्र के ओरियफ गांव में हुआ। पति इम्तियाज उर्फ मंगला गोस्वामी का अपनी पत्नी बीबी नूरसी से विवाद चल रहा था। सूचना पर पहुंची अंतिचक थाना की पुलिस ने दोनों को लहूलुहान हालत में उठाकर अनुमंडल अस्पताल कहलगांव में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को गंभीर स्थिति में बेहतर उपचार के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। बीबी नूरसी के परिजन के अनुसार दोनों का प्रेम विवाह 15 साल पहले हुआ था। सबौर निवासी बीरो गोस्वामी के पुत्र मंगला ...