हरदोई, सितम्बर 11 -- यूपी के हरदोई से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पत्नी के रील बनाने से नाराज पति ने सोते समय मां-बेटी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इससे बीवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में उसे लखनऊ ट्रांमा सेंटर ले जाया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। ये घटना अतरौली क्षेत्र के सिकरी मजरा भीखपुर अईमा का है। रामसनेही खेती-किसानी करके घर का गुजारा चलाता है। वह नशे का भी आदी है। 15 साल पहले बिहारी की रहने वाली वेदना के साथ उसकी शादी हुई थी। दोनों के पांच बच्चे भी हैं। अरुण 9 वर्ष, रिंकू 7, वर्ष काजल 6 वर्ष, माही 1 वर्ष, रेशमा 13 वर्ष है। बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी वीडियो बनाती थी और सोशल मीडिया पर पोस्ट करती थी। इस बात से रामसनेही खफा रहता था। बुधवार की रात पत्नी वेदना चारपाई पर अपन...