नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- पत्नी की हत्या में उम्रकैद की सजा काट रहा एक पूर्व सैनिक पैरोल पर छूटने के बाद फरार हो गया। उसने दूसरी शादी की, जिससे उसे 4 बच्चे हुए। आखिरकार 20 साल बाद पुलिस उसे दोबारा पकड़ने में कामयाब रही। पत्नी की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काटते हुए पैरोल पर छूटने के बाद 20 साल से अधिक समय से फरार चल रहे एक पूर्व सैनिक को मध्य प्रदेश में उसके पैतृक गांव से गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दो दशक से अधिक समय तक गिरफ्तारी से बचने के दौरान उसने दूसरी शादी कर ली और चार बच्चों का पिता बन गया। पुलिस ने एक बयान में बताया कि मध्य प्रदेश के सीधी के मूल निवासी अनिल कुमार तिवारी (58) ने मई 1989 में अपनी पत्नी की गला घोंटकर और फिर उसे आग लगाकर हत्या कर दी थी। उसने अपनी पत्नी की हत्या को आत्महत्या के रू...