एक संवाददाता, अप्रैल 28 -- बिहार के पूर्णिया जिले में अमौर से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक शख्स ने अपनी बीवी की उसके मायके में लोहे की रॉड से पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। पति ने बीच-बचाव करने आए साले को भी उठाकर जमीन पर पटक दिया। दामाद के खूनी खेल से मायके वाले सहम गए। आरोपी पति तहमीद को गिरफ्तार कर लिया है। यह वारदात अमौर थाना क्षेत्र के भवानीपुर पंचायत के गेरूवा गांव की है। हत्या की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है। मृतका की पहचान वार्ड 3 निवासी सैयूब की बेटी गुड्डी खातून के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गुड्डी की शादी 8 साल पहले भवानीपुर पंचायत में ही बीरबल के बेटे तहमीद के साथ हुई थी। मृतका के पिता सैयूब एवं माता मेराजून ने बताया कि शादी के बाद 4-5 साल तक सब ठीक रहा। उसके बाद छोटी-छोटी बातों पर अक्सर पति-पत्नी के बीच ...