एटा, जून 1 -- यूपी के एटा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां गांव नगला डांडा में एक विवाहिता का शव कमरे में पड़ा मिला। जानकारी पर पहुंचे मायके वालों ने ससुरालीजनों पर फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। उधर, जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका पांच माह के गर्भ से भी थी। वहीं, मामले में पिता ने आरोपी ससुरालीजनों के विरुद्ध तहरीर दी है। जैथरा थाना क्षेत्र स्थित नगला डांडा गांव में रविवार को एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में फंदे से लटका मिला। मृतका की पहचान फर्रुखाबाद जिले के शमशाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला चोहटटा निवासी विनोद उर्फ मुन्नालाल की 21 वर्षीय बेटी काजल के रूप में हुई है। काजल पांच माह की गर्भवती थी। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर फांसी लगाकर हत्या करन...