अलीगढ़, मई 17 -- यूपी के अलीगढ़ जिले में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। क्वार्सी क्षेत्र के चिलकौरा में हुई युवक की हत्या अवैध संबंधों में बाधक बनने पर उसी की पत्नी ने ननदोई संग मिलकर कराई थी। साले ने अपने जीजा को उसकी बीवी की बाहों में देख लिया था। पुलिस ने शनिवार को घटना का पर्दाफाश करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। युवक डेढ़ माह से गायब था। दादरी में उसका शव बरामद हुआ था। इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि नौ अप्रैल को ताजबाग कॉलोनी चिलकौरी निवासी खैरुन्निशा ने थाने में तहरीर दी थी। कहा था कि छह अप्रैल को उनके पति मोहम्मद चमन खां (40) को किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। उसने पति को बाहर बुलाया, तभी से वह वापस नहीं आए। मामले में गुमशुदगी दर्ज की गई। एसआई ललित कुमार ने जांच की तो पता चला कि चमन को उसके...