हिन्दुस्तान टीम, नवम्बर 11 -- यूपी के बदायूं में पत्नी और ससुराल से तंग आकर युवक ने घर के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने अपने मोबाइल में दो ऑडियो रिकॉर्डिंग छोड़ी, जिसमें वह ससुराल और पत्नी से परेशान होने की बात बता रहा है। मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामला सदर कोतवाली के मोहल्ला ब्रह्मपुर रजी चौक का है। यहां के रहने वाले राहुल दुबे, 23 वर्ष, पुत्र सत्यनारायण, कार किराए पर चलाते थे और जागरण पार्टी में झांकियों में काम करते थे। उन्होंने सोमवार रात किसी समय घर के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने अपने मोबाइल में दो ऑडियो रिकॉर्डिंग भी छोड़ी है। राहुल की शादी मई 2023 में सहसवान अकबराबाद मोहल्ले की रहने वाली दुर्गा दीक्षित से हुई थी। शादी के...