नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने प्रवासियों (इमिग्रेंट्स) के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने बड़े पैमाने पर आप्रवासन को 'अमेरिकन ड्रीम की चोरी' करार दिया। पोस्ट वायरल होते ही बवाल मच गया और यूजर्स ने उन्हें उनकी अपनी निजी जिंदगी को लेकर सोशल मीडिया पर घेरने लगे। दरअसल, जेडी वेंस की पत्नी उषा चिलुकुरी वेंस भारतीय मूल की हिंदू अमेरिकी हैं। यूजर्स अब यही सवाल पूछ रहे हैं कि जिस शख्स की अपनी पत्नी खुद एक इमिग्रेंट परिवार से आती है, वह प्रवासियों की आलोचना किस मुंह से कर रहा है?पोस्ट में क्या है? सोशल मीडिया एक्स पर वेंस ने रविवार को लिखा कि बड़े पैमाने पर आप्रवासन अमेरिकी मजदूरों के लिए नौकरियों का खतरा है। यह हमेशा से अमेरिकन ड्रीम की चोरी रहा है। जितने भी पत्र, थिंक-टैंक लेख और आर्थिक अध्ययन ...