बहराइच, मई 4 -- यूपी के बहराइच से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक शख्स प्रेमिका और पत्नी को एक साथ रखना चाहता था। लेकिन जब प्रेमिका ने इनकार किया तो उसने उसका कत्ल कर दिया। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए आशिक को उसके घर से ही दबोच लिया। साथ ही हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया। ये घटना खैरीघाट के रायपुर गांव का है। जहां एक मई की रात वारदात हुई थी। पुलिस ने टीमों ने जब पड़ताल की तो मामले का खुलासा हुआ। दरअसल रायपुर गांव की की रहने वाली प्रमोद पासी की बेटी पूजा पुलिस को सूचित किया था कि उसकी मां सीमा करीब एक साल से अपने पिता को छोड़कर ग्राम निबिया थाना रिसिया के रहने वाले राजेश धोबी के साथ रह रही थी। करीब एक हफ्ते पहले वह उसके पास चली आई थी। एक मई की रात करीब 2 बजे जब वह जब नींद से जागी तो देखा कि उसकी मां घर पर नहीं है...