धनबाद, सितम्बर 7 -- धनबाद भुनेश्वर यादव सुखदेव नारायण इंटर महाविद्यालय में शनिवार को स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। मुख्य अतिथि विधायक राज सिन्हा व विशिष्ट अतिथि राकेश कुमार सहाय पूर्व निदेशक वित्त बीसीसीएल धनबाद, सुखदेव नारायण महाविद्यालय सह संस्थापक, डॉ आरपी सिंह मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज सचिव भुवनेश्वर यादव ने महाविद्यालय की स्थापना का उद्देश्य बताया। उन्होंने कहा कि जो शिक्षा पूरी नहीं कर पाया, उसको महाविद्यालय के रूप में पूरा कर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। मौके पर शिक्षाविद फूल सिंह, प्राचार्य डॉ विक्रम कुमार दास समेत अन्य ने संबोधित किया। मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...