मोतिहारी, मई 25 -- मोतिहारी। बी.आर.ए. बिहार वश्विवद्यिालय, मुजफ्फरपुर के अंतर्गत संचालित दूरस्थ शक्षिा कार्यक्रम अंतर्गत बीलीस के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण अवसर प्रदान की गयी है। पंडित उगम पाण्डेय महावद्यिालय के प्राचार्य सह दूरस्थ शक्षिा अध्ययन केंद्र के निदेशक डॉ. कर्मात्मा पाण्डेय तथा कोर्स के कोऑर्डिनेटर डॉ. शिवकांत पाण्डेय ने एक संयुक्त प्रेस वज्ञिप्ति जारी करते हुए बताया कि बैचलर इन लाइब्रेरी साइंस (बीलीस) सत्र 2015 (द्वितीय सेमेस्टर) के वे छात्र जो किसी कारणवश पूर्व में आयोजित परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सके या अनुत्तीर्ण हो गए थे, तथा सत्र 2016 (प्रथम सेमेस्टर) के छात्रों के लिए एक अवसर प्रदान किया गया है। वश्विवद्यिालय द्वारा छात्रों को यह अंतिम अवसर प्रदान करते हुए परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को 31 मई 2025 तक बढ़ा दी गयी ह...