अमरोहा, जुलाई 23 -- ड्रोन को लेकर अफवाहों का दौर बीते दो दिन में कम जरूर हो गया है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में चोरों की दहशत अभी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार रात बस्ती से सटे क्षेत्र के गांव बीलना में जहां रातभर ड्रोन की अफवाहों संग चोर-चोर का शोर मचता रहा तो वहीं गांव बांसखेड़ी में चोर घुसने के शक में ग्रामीण रातभर गन्ने का खेत घेरे रहे। रातभर रुक-रुक कर उड़ती रहीं इन अफवाहों से पुलिस हलकान दिखाई दी। जिले में एक पखवाड़े से ग्रामीण क्षेत्र में चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। पुलिस लगातार इन घटनाओं का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज रही है लेकिन बावजूद इसके ग्रामीण क्षेत्र में इन घटनाओं के बाद से बनी दहशत अभी तक बरकरार है। वहीं, बीते एक सप्ताह से आसमान में ड्रोन उड़ते हुए देखे जाने की अफवाहों ने ग्रामीणों के...