जहानाबाद, फरवरी 26 -- रतनी, निज संवाददाता शकूराबाद थाना क्षेत्र के बीरो बिगहा गांव में एक महिला के साथ मारपीट करने को लेकर 21 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दिए आवेदन में पीड़िता बीरो बिगहा गांव निवासी संगीता देवी ने उल्लेख किया है कि 20 फरवरी को अपने घर के सामने कुएं के चबूतरे पर बैठी थी तभी गांव के कंचन कुमार दास और शालिग्राम दास आकर अपशब्द कहने लगे और पूछने पर गंदी-गंदी गाली देने लगे। विवाद बढ़ने पर चंदन कुमार, श्रीदास सहित कई लोग भी जुट गए और मुझे और मेरी गोतनी को मारपीट करने लगे ।उन लोगों ने मेरे कपड़े भी फाड़ दिया तथा मेरी गोतनी के सोने के जेवर छीन लिया। हल्ला सुनकर जब गांव वाले आये तो वे लोग चले गए ।थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...