पौड़ी, नवम्बर 12 -- जिले के दूरस्थ नैनीडांडा और बीरोंखाल सीएचसी में नए चिकित्सकों की तैनाती की गई हैं। दोनों ही अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी बनी हुई थी। वहीं बीरोखाल में अल्ट्रासाउंड मशीन को भी संचालित करने की तैयारी की जा रही है। इससे पूर्व डीएम पौड़ी ने बीरोंखाल और सतपुली स्वास्थ्य केंद्रों पर लोगों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा मुहैया कराने के निर्देश सीएमओ को दिए थे। इस बाबत सीएमओ ने बीरोंखाल स्वास्थ्य केंद्र की मशीन को खोलने के निर्देश दिए है। बीरोंखाल में अल्ट्रासाउंड नहीं होने की वजह से लोगों को करीब 40 से 45 किलोमीटर की दूरी तय कर थलीसैंण तक आना पड़ता है। पौड़ी के सीएमओ डॉ एसएम शुक्ला ने बताया कि नैनीडांडा सीएचसी में तीन बॉडधारी डाक्टरों को तैनात किया गया है। अब इस अस्पताल में 5 डॉक्टर हो गए है। वहीं बीरोंखाल सीएचसी में भी एक महिला चि...