पौड़ी, मई 22 -- बीरोंखाल सीएचसी में लंबे समय से उपकरण नहीं है। जिससे यहां मरीजों को उपचार में काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है। मरीजों को यहां से हायर सेंटर ही रेफर करना पड़ता है। करीब दो महीने पहले अस्पताल का संचालन पीपीपी मोड पर किया जाता था लेकिन अभी भी यहां पर पर्याप्त मात्रा में उपकरण मौजूद नहीं है। अस्पताल में अल्ट्रासाउंट, एक्सरे मशीन, विशेषज्ञ चिकित्सक व अन्य उपकरण नहीं होने से रेफर किया जाता है। बीरोंखाल के व्यापार मंडल अध्यक्षडा.जयदीप नेगी, ख्यात सिंह नेगी, आलम सिंह, हुकुम सिंह आदि ने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर गहरी नाराजगी जताते हुए सरकार से जल्द ही अस्पताल में व्यवस्थाएं सुधारने की मांग उठाई है। कहा कि जल्द ही व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं होने पर स्थानीय जनता के साथ उग्र आंदोलन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...