पौड़ी, सितम्बर 8 -- हिन्दुस्तान अखबार की ओर से हिमालय बचाओ अभियान के तहत बीरोखाल ब्लाक में सोमवार को विभिन्न स्कूलों के 3047 छात्रों द्वारा हिमालय प्रतिज्ञा ली। बीईओ बीरोंखाल बर्षा भारद्वाज ने कहा कि हिन्दुस्तान अखबार द्वारा हिमालय को बचाने की मुहिम चौदह बर्षों से निरन्तर एक सितंबर से नौ सितंबर चलाई जाती हैं। यहां सहरानीय कार्य हैं। सुन्दर नगर,जिवई,राइंका स्यूंसीं, बीरोंखाल, सिसई, घोडपाला, फरसाड़ी आदि स्कूलों ने भी हिमालय को बचाने की शपथ ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...