पौड़ी, मई 22 -- काशीपुर-बुआखाल हाईवे पर बुधवार की रात को दिल्ली से थलीसैंण की ओर जा रहा वाहन जिवई के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गया। दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए। एक घायल ने देर रात को उपचार के दौरान रामनगर में दम तोड़ दिया। पुलिस व स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर घायलों को खाई से निकाला। अंधेरे में रेस्क्यू करने पर पुलिस व लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कैबिनेट मंत्री एवं स्थानीय विधायक सतपाल महाराज ने घटना पर दुख जताते हुए घायलों को तत्काल आर्थिक मदद देने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए है। थलीसैंण के थानाध्यक्ष लाखन सिंह ने बताया कि दिल्ली से थलीसैंण के भंडेली जा रहा वाहन जिवई के पास एक बाइक को साइड देने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होकर पूर्वी नयार नदी में जा गिरा। बताया गया है कि...