पौड़ी, अगस्त 14 -- बीरोंखाल ब्लाक प्रमुख पद पर हुएं रोमांचक मुकाबले में निर्दलीय प्रत्याशी नेहा नेगी ने भाजपा समर्थित सरिता पोखरिया को आठ मतों से हरा प्रमुख की सीट पर विजयी घोषित हुई। वहीं नेहा के ससुर कुलदीप नेगी ज्येष्ट उप प्रमुख बने। गुरुवार को बीरोंखाल ब्लाक मुख्यालय में नोड़ल अधिकारी बीडीओ बीरोंखाल जेएस पयाल के दिशा निर्देश में हुई मतगणना में नेहा नेगी को 19 मत मिले,जब की सरिता पोखरियाल को 11 मत मिले। ज्येष्ठ प्रमुख पद पर कुलदीप नेगी को 19,शिशुपाल सिहं रावत को 11 मत मिले। वहीं पहले ही कनिष्ठ प्रमुख निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...