पौड़ी, नवम्बर 21 -- गुलदार के हमले में घायल पोखड़ा ब्लाक की प्रभा देवी का उपचार जहां कोटद्वार में चल रहा है। वहीं भालू के हमले में घायल बीरोंखाल जिवई की लक्ष्मी देवी का उपचार दिल्ली सफरजंग अस्पताल में हो रहा है। प्रभा देवी को पोखड़ा से तो लक्ष्मी को बीरोंखाल से रेफर किया गया था। लक्ष्मी देवी की गुरुवार को प्लास्टिक सर्जरी हुई है। परिजनों ने दिल्ली से बताया कि अभी भी ठीक होने में डेढ़ से दो महीने लगेंगे। लक्ष्मी देवी पर बीते सोमवार को भालू ने हमला कर गंभीर घायल किया था। जबकि प्रभा देवी पर 15 नवंबर को गुलदार के हमले में घायल हो गई थी। एक सप्ताह से घंडियाल निवासी प्रभा देवी का उपचार तब से यहीं चल रहा है। प्रभा देवी के पति नरेंद्र सिंह ने बताया कि अभी ठीक होने में काफी समय लगेगा। हाथ की हड्डी में भी फेक्चर आया हुआ है। घायल का हालचाल जानने के ल...