पौड़ी, अक्टूबर 29 -- डीएम पौड़ी ने जिले के दूरस्थ क्षेत्र बीरोंखाल सीएचसी और सतपुली स्वास्थ्य केंद्र पर भी रेडियोलॉजिस्ट तैनात करने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की बैठक लेते हुए डीएम स्वाति एस भदौरिया ने चिकित्सकीय स्टाफ पर चर्चा के बाद कहा कि रेडियोलॉजिस्टों को सप्ताह में दो -दो दिन बीरोंखाल और सतपुली में भी तैनात किया जाए। आपके प्रिय समाचार पत्र 'हिन्दुस्तान' ने बुधवार के अंक में अल्ट्रासाउंड के लिए गर्भवतियां काट रही हैं 100 किमी का चक्कर शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। डीएम ने सीएमओ पौड़ी डॉ एसएम शुक्ला को निर्देश दिए कि सतपुली में कोटद्वार से तो बीरोंखाल में थलीसैंण से रेडियोलॉजिस्ट सेवाएं देंगे यह सुनिश्चित किया जाए। इन जगहों पर रेडियोलॉजिस्ट नहीं होने से अल्ट्रासाउंड नहीं हो पा रहे हैं लोगों को खासी पेरशानियों का सामन...