सुपौल, जुलाई 2 -- बसंतपुर, एक संवाददाता। बिहार राज्य वश्वि वद्यिालय एवं महावद्यिालय कर्मचारी महासंघ का 28वां अधिवेशन सोमवार को पटना के अरवन्दि महिला कॉलेज में सम्पत्र हुआ है। जिसमें भूपेंद्र नारायण मंडल वश्विवद्यिालय मधेपुरा प्रक्षेत्र के नये संघ का पुनर्गठन किया गया। जिसमें स्थानीय ललित नारायण मश्रि स्मारक महावद्यिालय वीरपुर के प्रधान सहायक को बिहार राज्य कार्यकारीणी सदस्य के रूप में मनोनयन किया गया। जिससे वीरपुर महावद्यिालय कर्मचारियों में सुखी खुशी का माहौल व्याप्त है और सभी ने इस मनोनयन के लिए महासंघ के प्रति आभार व्यक्त किया है। वहीं बीरेन्द्र ठाकुर ने कहा की की बीएनएमयू इतिहास में कर्मचारियों के हित में जो कार्य अब तक नहीं हो सका है उसे नये टीम के सहयोग से पूरा किया जाएगा तथा वश्विवद्यिालय एवं महावद्यिालय प्रशासन से मिल बैठकर लंबित ...