रामगढ़, मार्च 5 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहू ने केंद्रीय समिति का मंगलवार को विस्तार किया। इसके तहत रामगढ़ जिला के गोला प्रखंड अंतर्गत मगनपुर ग्राम निवासी बीरेन्द्र कुमार को केंद्रीय समिति का मुख्य प्रवक्ता बनाया गया है। साथ ही उन्हें रामगढ़ जिला का प्रभारी भी बनाया गया है। केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु ने कहा कि बीरेन्द्र कुमार वैश्य मोर्चा के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं। उन्हें संगठन एवं सामाजिक कार्य का काफी अनुभव है। केंद्रीय स्तर पर जहाँ वे वैश्य मोर्चा के नीति-सिद्धांतों को रख सकेंगे, वहीं अपने सांगठनिक अनुभव का लाभ रामगढ़ जिला में प्रदान कर सकेंगे। बीरेन्द्र कुमार के मुख्य प्रवक्ता और जिला प्रभारी बनाए जाने पर केंद्रीय महासचिव आदित्य नारायण प्रसाद, रामा शंकर राजन, संगठन सच...