सिमडेगा, जून 10 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सिमडेगा धर्मप्रांत के बीरू भिखारिएट में आयोजित युवा संघ के रैली का समापन किया गया। दो दिनों तक चले धार्मिक कार्यक्रम में युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए वक्ताओं ने अपने संदेश के माध्यम से युवाओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम में बीरू भिखारिएट के नए युवा संघ डायरेक्टर का चयन करते हुए खंजालोया पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर रंजीत डुंगडुंग का चयन किया गया। वहीं लेडी एनिमेटर के रूप में सिस्टर सरिता बेक का चयन हुआ। सिमडेगा धर्मप्रांत के युवा संघ डायरेक्टर फादर आनंद प्रकाश बा की अगुवाई में बीरू भिखारिएट के डीन फादर हेरमोन खलखो, फादर प्रवीण, फादर सिलबानुस केरकेट्टा, अजित पौल और तामड़ा के पल्ली पुरोहित पौलुस लकड़ा पुरोहितों ने युवाओं को संबोधित किया। धर्म गुरुओं ने युवाओ से अपनी प्रतिभा को पहचान कर आगे बढ़ने की ब...