सिमडेगा, जुलाई 8 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। बीरु स्थित शांति भवन मेडिकल सेंटर में सोमवार को हिप रिप्लेसमेंट की सर्जरी सफलता पुर्वक की गई है। अस्पताल के पीआरओ प्रवीण तिवारी ने बताया कि डॉ प्रभात केशव के नेतृत्व में अस्पताल की टीम ने एक मरीज का हिप रिप्लेसमेंट की सर्जरी सफलता पुर्वक पूरी की है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के बाद मरीज की स्थिति अच्छी है और एक सप्ताह के अंदर उसे अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया जाएगा। पीआरओ ने ऑपरेशन के सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी लोगो के प्रति अभार व्यक्त किया है। उन्होंने अपॅरेशन के लिए ब्लड डोनेट करने वाले डोनरो के प्रति भी अभार व्यक्त किया है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...