नई दिल्ली, जून 27 -- बीरा बीयर बनाने वाल कंपनी B9 बेवरेजेज ने अपने मौजूदा निवेशकों को भारी छूट पर नए शेयर बेचकर अब तक Rs.85 करोड़ जुटा लिए हैं। कंपनी खर्चे कम करने के लिए कर्मचारियों की संख्या घटा रही है और अपने कारोबार को सिर्फ कुछ चुनिंदा बाजारों तक सीमित कर रही है। यह जानकारी कंपनी के करीबी लोगों ने दी।और पैसे की जरूरत कंपनी कुल Rs.100 करोड़ जुटाना चाहती है। यह पैसा राइट्स इश्यू के जरिए आएगा, जहा मौजूदा शेयरधारकों को उनकी हिस्सेदारी के अनुपात में नए शेयर खरीदने का अधिकार दिया जाता है। बाकी बचे Rs.15 करोड़ जुलाई के मध्य तक जुटाने की योजना है।शेयरों में भारी छूट ये शेयर Rs.325 प्रति शेयर के भाव पर बेचे जा रहे हैं। यह कीमत पिछले निवेश से 55% कम है, जब जापान की किरिन कंपनी ने Rs.700 से अधिक प्रति शेयर के भाव पर पैसा लगाया था। B9 के लगभग 6,...