मऊ, दिसम्बर 7 -- मधुबन। थाना क्षेत्र के दुबारी में पिछले दिनों बीरा बाबा मंदिर में डाक्यूमेंट्री बनाते समय मारपीट और धमकी के मामले में पुलिस ने शनिवार की देर सायं 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। विशाल यादव निवासी सेंदूराईच थाना कोपागंज ने आरोप लगाया है कि 5 दिसंबर को 10 अज्ञात लोगों ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोप के आधार पर 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान करने के प्रयास में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...