प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 30 -- बीरापुर। फतनपुर थाना क्षेत्र के बिच्छूर (सनपुरा) निवासी देवी सरन तिवारी का 37 वर्षीय बेटा राकेश तिवारी छत्तीसगढ़ में ट्रक चलाता था। सोमवार शाम छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में ट्रक पर लदा सामान उतर रहा था। बगल में राकेश मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था, इतने में लोहे का बड़ा टुकड़ा मजदूरों के हाथ से फिसल गया और राकेश के सिर पर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद मजदूर उसे स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया। राकेश की पत्नी ज्योति का रो-रो हाल बेहाल हो गया है। परिजन छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...