चक्रधरपुर, जुलाई 12 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर रेल मंडल के बीरमित्रापुर में शनिवार दोपहर करीब साढे 12 बजे मालगाड़ी के 11 बोगी बेपटरी हो गए। सूचना मिलते ही राउरकेला और बंडामुंडा से रेलवे की टीम पहुंच कर मामले आगे की कार्रवाई में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक शनिवार को बीएसएल के चुना पत्थर लाद कर मालगाड़ी निकल रही थी, इसी दौरान बीरमित्रापुर मार्केट में ही 11 बोगी बेपटरी हो गई। यह तो महज संयोग था कि मालगाड़ी की रफ्तार काफी धीमी थी और मालगाड़ी की बोगी ज्यादा दूर तक नहीं गई, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...