चक्रधरपुर, सितम्बर 20 -- राउरकेला।बीरमित्रापुर के पूर्व विधायक सह आदिवासी नेता जार्ज तिर्की का शुक्रवार की देर रात्रि करीब 1.45 बजे भुवनेश्वर ओपोलो में निधन हो गया। जार्ज तिर्की बीरमित्रापुर विधानसभा सीट पर चार बार विधायक चुने गए। जार्ज तिर्की झामुमो सुप्रीमो दिशोम गुरु शिबू सोरेन के काफी करीबी नेता थे और झामुमो का ओडिशा में संगठन विस्तार में उनका काफी योगदान रहा है। जार्ज तिर्की झामुमो के टिकट पर बीरमित्रापुर विधानसभा सीट पर दो बार विधायक बने और दो बार समता क्रांति दल(निर्दलीय) रुप से बीरमित्रापुर के विधायक बने। इसके बाद वे कांग्रेस और बाद में फिर बीजद से शामिल हो गए, जार्ज तिर्की के पुत्र रोहित तिर्की वर्तमान में बीजद से बीरमित्रापुर के विधायक है। जार्ज तिर्की के निधन की सूचना मिलते ही पूर्व केन्द्रीय मंत्री दिलीप राय ओपोलो अस्पताल पहुं...