झांसी, नवम्बर 27 -- बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को यूएल ग्रीन मेट्रिक वल्र्ड यूनिवर्सिटी रेंकिंग 2015 में आमंत्रित किया गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुकेश पांडे व निदेशक, आईक्यूएसी प्रो. एस.के. काबिया को 4 व 6 दिसम्बर 2025 को नेशनल ची नान यूनिवर्सिटी (एनसीएनयू), ताइवान में आयोजित पुरस्कार समारोह एवं राउंडटेबल फोरम में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया गया है। इस समारोह में विश्वभर के विश्वविद्यालयों के नेता एकत्रित होंगे और यह विचार-विमर्श करेंगे कि किस प्रकार सतत विकास लक्ष्यों को उच्च शिक्षा में समाहित किया जा सकता है। कुलपति प्रो. मुकेश पांडे ने कहा कि यह हमारे लिए अत्यंत गौरव का विषय है कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को ताइवान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय समारोह में प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह अवसर न केवल हमारे विश्वविद्यालय...