कौशाम्बी, जून 14 -- करारी कस्बा निवासी एक बीयूएमएस छात्र की शुक्रवार सुबह प्रयागराज के नवाबगंज में सड़क हादसे में मौत हो गई। वह दोस्त के साथ बाइक से आजमगढ़ जा रहा था। हादसे में बाइक चला रहा दोस्त भी जख्मी हुआ। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। करारी कस्बे के सोनारन टोला मोहल्ला निवासी हारून अंसारी का 24 वर्षीय बेटा वासिल अंसारी उर्फ भैया जीओवीटी मेडिकल कॉलेज आजमगढ़ में बीयूएमएस चौथे सेमेस्टर का छात्र था। शुक्रवार की सुबह करीब पांच बजे वह चमनगंज मोहल्ला निवासी मुन्ना अंसारी के बेटे मेराज अंसारी के साथ बाइक से आजमगढ़ जा रहा था। बाइक मेराज चला रहा था। जबकि, वासिल अंसारी पीछे हेलमेट लगाकर बैठा था। रास्ते में प्रयागराज के नवाबगंज के बलरामपुर हाईवे के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। वासिल अंसारी बाइक से 15 फिट दूर छिटक...