लखनऊ, सितम्बर 8 -- आशियाना स्थित राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं के व्हाट्सऐप ग्रुप पर एक छात्र ने बीयूएमएस छात्रा पर अश्लील टिप्पणी कर दी। जिसके विरोध में सोमवार को कॉलेज के छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। कॉलेज प्रशासन की सूचना पर पह़ुंचे पुलिसकर्मियों ने छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कराया। आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह के मुताबिक यूनानी मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों ने आपस में व्हाट्सएप ग्रुप बना रखा है। ग्रुप पर बीयूएमएस फाइनल इयर के छात्र ने छात्रा पर अश्लील टिप्पणी कर दी थी। जिसे लेकर सोमवार शाम कॉलेज के बाद छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। पुलिस कर्मियों ने छात्रों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया। इंस्पेक्टर के मुताबिक इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर आगे ...