नौतन (पश्चिम चंपारण), अक्टूबर 26 -- Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी का प्रचार करने आए यूपी के एक पूर्व विधायक कानूनी शिकंजे में फंसकर जेल चले गए। यूपी भाजपा के पूर्व विधायक बलिया जिले के जमुआ के धनंजय कन्नौजिया की कार से पुलिस ने शुक्रवार देर शाम बीयर बरामद किया। शनिवार को चालक बलिया के राजपुर पलिया के दिलीप सिंह समेत उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। यूपी के बलिया जिले के बल्थरा रोड विस से पूर्व विधायक रहे धनंजय को मजिस्ट्रेट विकास कुमार के नेतृत्व में चलाये जा रहे वाहन जांच अभियान के दौरान पकड़ा गया है। नौतन थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि अवैध शराब बरामदगी में उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर पूर्व विधायक व चालक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। कार को जब्त कर लिया गया है। यह भी ...