जहानाबाद, जुलाई 20 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के पूर्वी इलाके में नदियों में पानी आने के बाद खेतों में फैल जाता है। इससे बाढ़ की समस्या उत्पन्न हो जाती है। वर्तमान समय में भी पूर्वी इलाके के चार पंचायत में बाढ़ की समस्या बनी हुई है। निचले इलाके में पांचवें दिन भी बाढ़ का पानी भरा हुआ है, जिससे धान की फसल को काफी नुकसान हुआ है। लेकिन किसानों का कहना है कि इधर जो बाढ आती है इसका मुख्य कारण नदी का पानी नहीं बल्कि उसकी व्यवस्था है। इस क्षेत्र से बहने वाली मोरहर और दरधा नदी में कुल पांच बांध और बियर का निर्माण किया गया है। मोरबांध, मंझोस बियर, नगाबगीचा, कचनावा, नसरतपुर बियर का निर्माण हुआ है। इससे नदी में पानी आने के बाद जितना पानी नदी में बहता है उतना ही पानी इससे निकलने वाली पाईन में बहता है। पईन मे पानी अधिक आ जाने पर उसके कगार से ऊपर ...