बागेश्वर, जून 11 -- गरुड़, संवाददाता। गरुड़ में एक निजी होटल में बीयर बार खुलने की सुगबुगाहट ने स्थानीय महिलाओं का गुस्सा भड़का गया। झालामाली की महिलाएं विरोध प्रदर्शन के लिए मौके पर पहुंचीं। गुस्साई महिलाओं ने कहा हमारे बच्चों के लिए स्कूल और अच्छे अस्पताल आज सरकार नहीं खोल पाई है, लेकिन शराब की दुकानें बीयर बार खोलकर युवाओं को नशे की गिरफ्त में धकेलने का काम कर रही है। जिसे कतई सहन नहीं किया जाएगा। गुस्साई महिलाओं ने दो टूक शब्दों में कहा कि किसी भी कीमत पर बीयर बार नहीं खुलने देंगे। महिलाओं का आरोप है कि शराब से आए दिन लड़ाई-झगड़े बढ़ रहे हैं और युवा पीढ़ी नशे की चपेट में फंस रही है। उन्होंने ऐलान किया कि अगले एक-दो दिन में एसडीएम कार्यालय गरुड़ में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। महिलाओं का गुस्सा भड़कता देख बैजनाथ थाने से एसआई विनीता बिष्ट...