अलीगढ़, सितम्बर 17 -- अतरौली, संवाददाता। जिला बुलंदशहर के थाना रामघाट के गांव चिरौली जरगवां निवासी रामवीर सिंह 54 वर्ष पुत्र प्यारेलाल फैक्टरी में सिक्योरिटी गार्ड थे। सोमवार रात वह फैक्टरी में अपनी ड्यूटी पर थे तभी उनको एक सर्प ने डस लिया। यह बात उन्होंने अपने साथियों को बताई। आनन-फानन उन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने उनके शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मंगलवार सुबह परिवार के लोग शव को अपने गांव ले जा रहे थे। लोगों ने फैक्टरी के गेट पर शव को रखकर हंगामा शुरू कर दिया। उनकी मांग थी परिवार में एक सदस्य को नौकरी और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कोतवाल सत्यवीर सिंह ने बताया कि परिवार के लोगों की मांग थी कि एक व्यक्ति क...