प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 17 -- गड़वारा। साथ में बैठकर बीयर पी रहे दोस्तों में किसी बात को लेकर विवाद होने पर मामला पुलिस तक पहुंच गया। इस बीच सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति के तमंचा लेकर जाते हुए वीडियो वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर मारपीट और तमंचा लहराने की खबर पर एसओ आनंदपाल सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन की। उन्होंने बताया कि वीडियो में एक व्यक्ति के हाथ में डंडा और तमंचे जैसा कुछ दिख रहा है। घटना की छानबीन की जा रही है। हालांकि हिन्दुस्तान ऐसे किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...