अमरोहा, जून 16 -- बीयर की दुकान पर अवैध तरीके से देसी शराब बेचे जाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली क्षेत्र के गांव रामपुर भूड़ के ग्रामीणों ने सोमवार सुबह गांव में प्रदर्शन किया। करीब दो घंटे तक मौके पर खासा हंगामा रहा। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बीयर की दुकान खुली हुई है, लेकिन इसकी आड़ में देसी शराब भी बेची जा रही है। गांव के लोग देसी शराब को पीकर घर पहुंचने के बाद महिलाओं एवं बच्चों के साथ गाली-गलौज व मारपीट करते हैं। जिससे घर में रोज क्लेश बना रहता है। ग्रामीणों ने कहा कि देसी शराब का सेवन करने के कारण गांव की शांति व्यवस्था प्रभावित हो रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जल्द बीयर की दुकान को यहां से नहीं हटाई गई तो धरना-प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान लक्ष्मी, राकेश,...