कौशाम्बी, अक्टूबर 3 -- मंझनपुर, संवाददाता। करारी कस्बे के आजाद नगर मोहल्ला निवासी मोबीन अहमद ने बताया कि एक अक्तूबर की रात करीब साढ़े नौ बजे वह मंझनपुर से लौट रहा था। रास्ते में कोतारी पश्चिम स्थित बीयर की दुकान के समीप खड़ा होकर गुटखा खरीदने लगा। तभी कोतारी पश्चिम के ही रहने वाले सगे भाई मनीष, आशीष, इनके सहयोगी शैलेंद्र व गगन उर्फ तेज प्रताप गाली-गलौज करने लगे। अकारण अभद्रता करने का विरोध करने पर डंडे से पीटना शुरू कर दिया। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दिया। इंस्पेक्टर सुनील सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर घायल का मेडिकल करा दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...