नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- फिल्मों की शूटिंग के दौरान चोट लगना बहुत सामान्य बात होती है। एक्टर परेश रावल को भी एक बार ऐसी ही चोट फिल्म 'घातक' की शूटिंग के दौरान लगी थी। परेश रावल को फिश मार्केट वाले सीन की शूटिंग में राकेश पांडे घसीटते हुए लेकर जाने वाले थे और इस सीन के लिए उन्हें फिसलने वाली चप्पलें दी गई थीं। इस शूट के दौरान उन्हें घुटने में काफी चोट आ गई थी। लेकिन फिर जब वह हॉस्पिटल में एडमिट थे तब उन्हें अजय देवगन के पिता वीरू देवगन ने एक ऐसी सलाह दी, जो अजीब थी, लेकिन इसको मानकर वह बहुत कम वक्त में ठीक हो गए थे।हॉस्पिटल में मिलने आए वीरू देवगन परेश रावल ने 'द लल्लनटॉप' के साथ बातचीत में बताया, "वीरू देवगन साहब आए थे। मैं नानावटी (हॉस्पिटल) में था। वो किसी को मिलने आए हुए थे। उन्हें पता चला कि मैं यहां पर हूं तो पहुंच गए। पूछा कि क्या हो...