प्रयागराज, जून 12 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। मनबढ़ युवकों ने बीयर का पैसा मांगने पर विक्रेता और उसके कर्मचारी की जमकर पिटाई कर दी। लाठी के हमले से दुकानदार का सिर फट गया। घायल की तहरीर पर सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने एक नामजद व पांच अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। म्योर रोड निवासी राजेश्वर गुप्ता की सिविल लाइंस की एल्गिन रोड पर मॉडल वाइन शॉप है। आरोप है कि बुधवार रात आधा दर्जन युवक कार से दुकान पर आए और तीन बीयर मांगी। दुकान के कर्मचारी अविनाश जायसवाल ने जब पैसे मांगा, तो वे भड़क गए। विरोध पर जान से मार देने और दुकान बंद करा देने की धमकी देने लगे। राजेश्वर गुप्ता ने बीचबचाव करने पहुंचे तो युवकों ने हमला कर दिया। खुद को छात्रनेता बताने वाले राहुल परिहार ने लाठी निकालकर अपने साथी आदित्य राय, आकाश राय, अकील खान व सैय्यद हिसाबुद्दीन क...