मुरादाबाद, अप्रैल 27 -- बिलारी। बीमा कराके फर्जीवाड़ा कर क्लेम हड़पने वाले गिरोह ने बिलारी के गांव सनाई निवासी बीमार महिला का बीमा करा दिया। उसकी मौत के बाद क्लेम के 11 लाख रुपये हड़प लिए। पता चलने पर महिला के पति ने पुलिस में शिकायत की। जिसके बाद बिलारी पुलिस ने इस मामले में सात नामजद समेत आठ लोगों पर केस दर्ज किया है। बिलारी थाना क्षेत्र के गांव सनाई निवासी जोगेंद्र ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि साल 2022 में उसकी पत्नी प्रवेश कैंसर से पीड़ित थी। उसी दौरान गुन्नौर के बबराला निवासी दीपक शर्मा अपने साथी अभिषेक शर्मा, सचिन शर्मा, गौरव, सोनू शर्मा, ओंकारेश्वर मिश्रा व अन्य के साथ घर आया। सभी ने जोगेंद्र की पत्नी प्रवेश का बीमा करने की बात कही। इन लोगों ने प्रवेश का बीमा कराने के नाम पर तमाम कागजात पर हस्ताक्षर कराया। उसका आधार कार्ड और पैन...