बिहारशरीफ, अगस्त 12 -- प्राचार्य व अस्पताल अधीक्षक ने फीता काटकर की शुरुआत फोटो : पावापुरी कॉलेज-पावापुरी मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को विज्ञान संग्रहालय का फीता काटकर उद्घाटन करते प्राचार्य डॉ. सर्बिल कुमार, अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार सिन्हा व अन्य। पावापुरी, निज संवाददाता। पावापुरी के भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान (बीमिम्स) में मंगलवार को नेत्र विज्ञान संग्रहालय और आधुनिक सेमिनार हॉल का भव्य उद्घाटन किया गया। प्राचार्य डॉ. सर्बिल कुमारी एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में संस्थान के विभागाध्यक्ष, चिकित्सक, मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी, शोधार्थी और विभिन्न विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे। प्राचार्य ने कहा कि नेत्र विज्ञान संग्रहालय की स्थापना से छात्रों और शोधकर्त...