बिहारशरीफ, अप्रैल 22 -- बीमिम्स पावापुरी के प्रो. डॉ. केके मणि बने बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ 'भासा के प्रदेश अध्यक्ष मेडिकल कॉलेज में उन्हें किया गया सम्मानित चिकित्सा जगत में खुशी की लहर फोटो : बीमिम्स : पावापुरी बीमिम्स परिसर में मंगलवार को सम्मान समारोह में चिकित्सकों के साथ भासा के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. डॉ. केके मणि, प्राचार्य प्रो. डॉ. सर्विल कुमारी व अन्य। पावापुरी, निज संवाददाता। भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान (बीमिम्स) पावापुरी मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. केके मणि को बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ (भासा) का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है। यह चुनाव पटना के आईएमए हॉल में संपन्न हुआ। इसमें राज्यभर के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उनके इस महत्वपूर्ण पद पर चयन की खबर से चिकित्सा समुदाय में हर्ष की लहर दौड़ गई है। मेडिकल कॉल...