रांची, जून 26 -- रांची, संवाददाता। कर्मचारी राज्य बीमा निगम के पूर्वी क्षेत्र के बीमा आयुक्त प्रणय सिन्हा की अध्यक्षता में झारखंड क्षेत्र के शाखा प्रबंधक, अधीक्षक व सामाजिक सुरक्षा अधिकारी की बैठक में गुरुवार को निगम के कार्यों पर चर्चा हुई। सिन्हा ने निगम द्वारा दी जा रही सेवाओं को बेहतर तरीके से बीमित लोगों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। क्षेत्रीय निदेशक राजीव रंजन ने अधिकारियों को कार्यों को सुधार कर बेहतर लीडरशिप का उदाहरण प्रस्तुत करने की अपील की। मौके पर नीतू तिवारी नामक महिला को पेंशन आदेश की प्रति सौंपी गई। मौके पर अधिवक्ता आशुतोष आनंद ने कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम के तहत अभियोजन की कार्रवाई के प्रावधानों पर चर्चा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...