शामली, सितम्बर 25 -- क्षेत्र के ग्राम ताजपुर सिंभालका निवासी सूरजबली पुत्र स्वर्गीय तेजपाल की बाइक चोरी हो जाने के बावजूद बीमा क्लेम निरस्त करने पर जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने द न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड कनॉट सर्कस नई दिल्ली के प्रबंधक और शामली शाखा प्रबंधक पर 54,976 रुपये जुर्माना लगाया है। सूरजबली ने आयोग में बताया कि उसने 16 अगस्त 2018 से 15 अगस्त 2019 तक की अवधि के लिए अपनी बाइक का बीमा कराया था। 14 मार्च 2019 को बाइक चोरी हो गई। उसने पुलिस को सूचना दी और आवश्यक दस्तावेज 19 मार्च 2019 को शाखा प्रबंधक को सौंप दिए। बावजूद इसके, बीमा कंपनी ने 28 जुलाई 2020 को क्लेम पॉलिसी की शर्तों का उल्लंघन बताकर क्लेम निरस्त कर दिया। आयोग ने आदेश दिया कि बीमा कंपनी और शाखा प्रबंधक 44,976 रुपये क्लेम राशि, 6 प्रतिशत वार्षिक साधारण ब...