देवरिया, दिसम्बर 7 -- देवरिया, निज संवाददाता। ग्राम पंचायतों में तैनात बीसी सखियों के दिन अब बहुरने वाले हैं। उन्हें बीमा सखी की नियुक्ति में वरीयता दी जाएगी। इसके संबंध में उपायुक्त राष्ट्रीय आजीविका मिशन(एनआरएलएम) आलोक पांडेय ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश जारी किया है। राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत जिले में कुल 922 बीसी सखियां कार्यरत हैं। इनका मुख्य काम बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर तक पहुंचना है। भारतीय जीवन बीमा निगम और दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्राम पंचायतों में बीमा सखी की नियुक्ति की प्रक्रिया गतिमान है। ये सखी गांव स्तर पर एलआइसी के बीमा उत्पादों का प्रचार, ब्रिकी और सेवा प्रदान करेंगी। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय आजीविका मिशन के निदेशक ने प्रदेश के सभी उपायुक्त स्वत: र...