नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- दिल्ली पुलिस के साउथ-वेस्ट जिले की साइबर थाने की टीम ने बीमा लोकपाल और आईआरडीएआई (IRDAI) के फर्जी अधिकारी बन लोगों को ठगने वाले एक साइबर फ्रॉड सिंडिकेट का भंडाफोड़ कर पति-पत्नी और साली समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस सिंडिकेट पर मेडिकल इंश्योरेंस प्रीमियम सेटलमेंट के बहाने पीड़ित को धोखा देने का आरोप है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 मोबाइल फोन और एक डेबिट कार्ड बरामद किया है। डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान- देवेंद्र कुमार, अरुण कुमार, सिमरन, मनप्रीत कौर के रूप में हुई है। ठगों के इस गैंग ने ऐसे कमजोर पॉलिसीहोल्डर्स को निशाना बनाया जो रिफंड या प्रीमियम सेटलमेंट चाहते थे और उन्हें प्रोसेसिंग चार्ज के बहाने पैसे ट्रांसफर करने के लिए फुसलाया। शिकायतकर्ता के.पी. तोमर ने बताया कि 2024 में E...