मऊ, फरवरी 15 -- नदवासराय। तहसील घोसी क्षेत्र अंतर्गत बलुआपोखरा बाजार में स्थापित बड़ौदा यूपी बैंक की शाखा में शुक्रवार को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत लाभार्थी महिला को बुलाकर दो लाख का चेक दिया। चेक की धनराशी पाकर बीमाधारक की पत्नी ने बैंककर्मियों का आभार जताया। घोसी तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरहरा जमीन सरहरा निवासी संजय गोड़ बड़ौदा यूपी बैंक की शाखा बलुआपोखरा में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमा करा रखा था। जिसकी विगत 21 सितंबर 2024 को अचानक मौत हो गई थी, जिसके बाद शाखा प्रबंधक ने मृतक के परिवार को बीमा का लाभ दिलाने के लिए प्रयास किया। शुक्रवार सुबह बड़ौदा यूपी बैंक के उच्चाधिकारियों के आदेश पर शाखा प्रबंधक अखिलेश कुमार और कैशियर शिवम जायसवाल ने शुक्रवार को मृतक संजय गोड़ की पत्नी सरिता देवी को बैंक शाखा पर बु...